24 मार्च तक नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बनने हेतु करें ऑनलाईन आवेदन

24 मार्च तक नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बनने हेतु करें ऑनलाईन आवेदन

मेरठ : नेहरू युवा केन्द्र, मेरठ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जनपद मेरठ के समस्त 12 विकास खण्डों से युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता हेतु आमन्त्रण मांगे गये है। जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण तथा आयु दिनांक 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसमें नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं। चयनित स्वयंसेवक को प्रतिमाह कुल मिलाकर रू0-5000.00 प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी नहीं होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 24.03.2023 तक विभाग की वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय दूरभाष नम्बर-0121-2974576 पर सम्पर्क कर सकते है।

Please follow and like us:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *