मेरठ में 21 से 25 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव में देश की कई जानी मानी हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। यह महोत्सव शहर के भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में होगा, जहाँ राज्यों के प्रत्येक जिलों के आकर्षक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं।
इस महोत्सव में प्रमुख कलाकारों जैसे अभिनेत्री हेमा मालिनी और कवि कुमार विश्वास का प्रदर्शन विशेष आकर्षण होगा। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है, जिससे महोत्सव सुचारु और सुरक्षित रूप से आयोजित हो सके।
प्रमुख चौराहों को सजाने का काम भी तेजी से जारी है, जिससे शहर की रंगत और भी बढ़ जाएगी।जिला प्रशासन ने महोत्सव की तैयारियों के लिए मंगलवार से गतिविधियाँ शुरू कर दी हैं।
डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन टाडा, सीडीओ नुपूर गोयल, एसडीएम सदर कमल किशोर देशभूषण और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी महोत्सव की तैयारी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
मेरठ महोत्सव को लेकर सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत योजना बनाई गई है। मौसम में 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहैं हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ इस महोत्सव का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया है। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी डीएम दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को सौंपी है, ताकि इस महोत्सव को यादगार बनाया जा सके।