जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि जनपद मेरठ में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो यथा-43-सिवालखास, 44-सरधना, 45 हस्तिनापुर, 46-किठौर, 47-मेरठ कैंट, 48-मेरठ शहर, 49-मेरठ दक्षिण के मतदेय स्थलो के संभाजन के उपरांत प्रस्तावित मतदेय स्थलो पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। आयोग के अनुमोदन उपरांत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलो की सूची के अनुसार वर्तमान में निम्न विवरणानुसार मतदेय स्थल एवं मतदान केन्द्र हो गये है।
विधानसभा क्षेत्र 43-सिवालखास में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 371 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 182, विधानसभा क्षेत्र 44-सरधना में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 373 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 182, विधानसभा क्षेत्र 45-हस्तिनापुर में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 369 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 190, विधानसभा क्षेत्र 46-किठौर में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 395 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 176, विधानसभा क्षेत्र 47-मेरठ कैंट में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 439 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 144, विधानसभा क्षेत्र 48-मेरठ शहर में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 323 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 129, विधानसभा क्षेत्र 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलो की कुल संख्या 488 व मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 166 है। इस प्रकार मतदेय स्थलो की कुल संख्या 2758 तथा मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 1169 है। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की मतदेय स्थलो की अद्यतन सूची जनपद की वेबसाइट https://meerut.nic.in/pollingstation-2024 पर उपलब्ध है।