जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जनपद मेरठ के भूतपूर्व सैनिको को सूचित करते हुये बताया कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड अधीन रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली एवम राज्य सैनिक बोर्ड लखनऊ अधीन सैनिक कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार भूतपूर्व सैनिको के हित मे कल्याणकारी योजनायें चलाते हैं जिसका लाभ पूरे प्रदेश के भूतपूर्व सनिको वीर नारिंयों व उनके आश्रितो को मिलता है। इस वर्ष रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याणकारी योजनाआें के अन्तर्गत चलायी जाने वाली जाने वाली योजनाओ की सूची और उनकी ऑनलाइन प्रकिया का पूरा विवरण वाटसअप ग्रुप मे, जिला सैनिक कल्याण नोटिस बोर्ड पर, कैन्ट मे स्थित तीनो सी.एस.डी कैन्टीन पर और वेटरंस नोड मे यह नोटिस लगा दिया गया है, जिसे भूतपूर्व सैनिक अवश्य देखें ओर योजनाओ का लाभ उठायें। इस नोटिस मे ऑनलाइन प्रकिया मे जो भूतपूर्व सैनिक गलतियां करते है उसका विवरण भी दिया गया है, ताकि आगे ऐसी गलती न हो और भूतपूर्व सैनिको को फॉर्म भरने मे कोई परेशानी न हो।
उ0प्र0 सरकार ने भूतपूर्व सैनिको के लिये निधि के द्वारा चलायी जा रही है, कुछ नयी योजनाओ की सूचना दी है, जो भूतपूर्व सैनिको को सूचित कर दी गयी है। जिसमे मुख्यत चिकित्सा व्यय अनुदान, प्राकृतिक आपदा अनुदान, अनाथ बच्चे को एकमुश्त आर्थिक सहायता तथा विकलांग आश्रित को अनुदान है, भूतपूर्व सैनिक इसका भी पूरा लाभ उठायेंं।
राज्य सैनिक बोर्ड लखनऊ ने भूतपूर्व सैनिको का काम आसान करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण कार्यो को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया गया है, जो भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियां एवं उनके आश्रितो हेतू पंजीकरण एंव परिचय पत्र जारी करना एवं डुप्लीकेट परिचय पत्र निर्गत करना, पूर्व सैनिको का एक जिले से दूसरे जिले मे पंजीकरण एंव स्थानान्तरण हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करना, वीरता पुरस्कार पदक विजेताओ को एकमुश्त अनुदान एवं वार्षिकी का भुगतान तथा पेंशन विहिन पूर्व सैनिको/वीर नारियां/आश्रितो को जिला/राज्य दातव्य निधि आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
अब भूतपूर्व सैनिको को जिला सैनिक कल्याण मे इन कार्यो को लेकर आने की कोई आवश्यकता नही है। अब वो अपना यह कार्य घर पर बैठे-बैठे कर सकते है। जिसकी पूरी सूचना वेबसाइट https://skpn.up.gov.in पर दी हुयी है,जो बहुत ही सरल कर दी गयी है। जनपद मेरठ के भूतपूर्व सैनिको को यह भी अवगत कराना है कि जनसुनवाई-समाधान से जो शिकायत पूरे प्रदेश मे की गयी है, इनका समाधान करने मे केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भारत सरकार ने पांच उच्च सरकारी विभागो को अव्वल स्थान दिया है। आप सब लोग अपनी समस्याओ का निस्तारण जनसुनवाई-समाधान के माध्यम से करा सकते है। आगे आने वाले समय मे अधिकांश योजनाये ओर इनसे सम्बन्धित कार्य ऑनलाइन रहेंगे, इसलिए आप प्रयास करे कि कम्प्यूटर का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें।