ऑफर लेटर पाकर खिल उठे 1167 युवाओं के चेहरे

ऑफर लेटर पाकर खिल उठे 1167 युवाओं के चेहरे

मेरठ। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वधान में एक जॉब फेयर दिशा-4.0 का आयोजन मवाना खुर्द स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में किया गया, जिसमें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के0के0 सिंह एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहे, जिनका स्वागत संस्थान की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल, निदेशक डॉ मनोज शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय जी ने बुके देकर किया।

रूद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में हुआ जॉब फेयर का आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने जॉब फेयर में आई हुई कम्पनियों के ऑफिशियल्स से मुलाकात की तथा प्रतिभागियों को इस जॉब फेयर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कंपनी के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और प्रतिभागियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया। इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 39 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कम्पनियों के लिए 3035 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 1167 विद्यार्थियो को ₹ 10000 से लेकर ₹35000 तक के वेतनमान पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया।

अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण रखें- अरूण गोविल

इस जॉब फेयर में कंपनियों ने पूरी तरह निशुल्क प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियो ने चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने उन्हें नकारात्मकता को त्याग कर सकारात्मक के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि सांसद अरूण गोविल जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण रखें। हमेशा ऐसे कार्य करें जिसमें क्षेत्र समाज राष्ट्र और समस्त मानवजाति का विकास निश्चित हो।

राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है और कठिन परिश्रम मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। ऑफर लेटर मिलते ही सभी चयनित प्रतिभागी खुशी से झूम उठे। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने सभी चनियत प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि अभी शुरूआत है सफलता का अंतिम लक्ष्य नही। वही निदेशक डॉ मनोज कुमार ने भी इस जॉब फेयर में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अपने ही नहीं आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियो के लिए रोजगार के अवसर प्रदान प्रदान कर रहा हैं,

वही रूद्र ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा एवं सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकेल्टी मेंबर्स मौजूद रहे। मंच का कुशल संचालन वाश्वी विश्वनोई और निधि राज भड़ाना द्वारा किया गया।

Please follow and like us:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *