08 नवम्बर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन
मेरठ : सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल, मेरठ ने बताया कि दिनांक 08 नवम्बर 2024 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर, मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट तथा स्नातक शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित निजी क्षेत्र की कम्पनी भारत फाईनेन्स, पुखराज हेल्थ केयर, पोस्टेरिटी कंसलटिंग प्रा0 लि0, एचडीएफसी लाईफ, एडलवाईस तथा होली हर्ब्स प्रतिभाग कर रही हैं। अभ्यर्थियों हेतु फील्ड असिस्टेंट ट्रेनी, रिटेल एग्जीक्यूटिव एंड आफिस एग्जीक्यूटिव, इंश्योरेन्स एग्जीक्यूटिव, मैनेजर तथा एग्जीक्यूटिव एंड मैनेजर पद हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगे। इन पदों हेतु रू0 10000-25000 वेतन प्रस्तावित किया गया।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आईडी०/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नहीं है वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा। रोजगार मेले की समग्र प्रक्रिया निःशुल्क संपन्न करायी जाती है।
वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के दृष्टिगत श्रमं एवं सेवायोजन विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in का विकास कराया गया है। बेरोजगार के हितार्थ एकीकृत पोर्टल पर कैम्पस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग, विदेशों में रोजगार, ऑनलाइन काउन्सिलिंग एवं लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गयी है। बदलते परिदृश्य में युवाओं को रोजगार की नयी संभावनाओं पर विचार करना आवश्यक है। परिबर्धित रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से युवा अपना भविष्य स्वयं निर्धारित करें।