माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु चाहिए प्रशिक्षित ट्रेनर्स

माध्यमिक विद्यालयों में  बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु चाहिए प्रशिक्षित ट्रेनर्स

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रशिक्षित ट्रेनर्स 15 जुलाई तक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में जमा कराये आवेदन-जिला विद्यालय निरीक्षक

46 विद्यालयों में दिया जाना है प्रशिक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत, जनपद मेरठ के 46 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु मार्शल आर्ट यथा-जूडो, ताईक्वाडो, कराटे आदि प्रशिक्षित ट्रेनर्स (ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) का चयन किया जाना है। इस हेतु आवेदन प्रारूप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ या निकटवर्ती राजकीय हाईस्कूल/इण्टर कॉलिज से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षित ट्रेनर्स हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 साथ 05ः00 बजे तक निर्धारित है।

प्रशिक्षक के चयन के लिए रहेंगे यह खास बिंदु

प्रशिक्षक के चयन हेतु विशेष बिन्दु निम्नवत् है-जनपद मेरठ के 46 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ’रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15 जुलाई 2024 की सांय 05ः00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है, प्रशिक्षक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय, खूनी पुल, मेरठ में जमा किया जा सकता है,

प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा प्रति माह रू० 5,000/- की दर से प्रशिक्षक को मानदेय प्रदान किया जायेगा तथा प्रशिक्षक को तीन माह हेतु अधितकम मानदेय रु० 15,000/- दिया जायेगा।

एक प्रशिक्षक तीन विद्यालयों में करा सकता है प्रशिक्षण

एक प्रशिक्षक द्वारा अधिकतम तीन विद्यालयों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण कराया जा सकता है, उक्त प्रशिक्षण प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 03 माह हेतु निर्धारित है, प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट निर्धारित है, प्रशिक्षण हेतु ऐसे प्रशिक्षकों का चयन किया जायेगा जिसके पास मार्शल आर्ट यथा-जूडो, ताईक्वाडो, कराटे आदि में ब्लैक बेल्ट योग्यता प्रमाण-पत्र हो, चयनित प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने का इच्छुक हो, प्रशिक्षक के रूप में यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक चयनित किया जायेगा, जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षिका कार्यरत नहीं है उनमें महिला प्रशिक्षक को भेजा जायेगा, मार्शल आर्ट यथा-जूडो, ताईक्वाडो, कराटे आदि में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षित ट्रेनर्स के चयन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ या निकटवर्ती राजकीय हाईस्कूल/इण्टर कॉलिज से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख है 15 जुलाई

प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, खूनी पुल, मेरठ में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 की सांय 05ः00 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Please follow and like us:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *