मेरठ : मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 13.03.2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में वोडाफोन आईडिया लि० व एक्टाविन लाईफसाईन्सेस कम्पनी द्वारा सेल्स मेन, सेल्स प्रमोटर व बिजनेस /सेल्स एग्जीक्यूटिव पद हेतु साक्षात्कार लिया गया।रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की मनीषा अत्री, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, द्वारा कैरियर मार्ग दर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि. यह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। राजू यादव व जय भगवान वरिष्ठ सहायक ने भी रोजगार मेले में उपस्थ्ति अन्यर्थियों की काउन्सिलिंग की। साथ ही साथ कम्पनी के एच०आर० ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 02 कम्पनियों द्वारा 54 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर 11 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
Posted inRojgar Mela in Meerut
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 11 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
