विकास भवन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधियो द्वारा विभिन्न समस्याएं रखी गई जिनमें मुख्य रूप से ट्रैफिक जाम, सडक व आवारा बंदर, कुत्तो से संबंधित रही। स्वर्णकार कारीगरो को विश्वकर्मा सम्मान योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को स्थान चयन कर कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। जाम की समस्या के समाधान के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि समस्या के समाधान हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें एलिवेटेड रोड बनाने, सडक चौडीकरण आदि शामिल है। कुत्तो व बंदर की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Posted inप्रशासनिक खबरे