मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा/सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय महत्व के नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मार्च 2023 को सुव्यवस्थित ढ़ग से साक्षरता परीक्षा आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्होने बताया कि परीक्षा समस्त परीक्षा केन्द्रों (प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय) स्तर पर प्रातः 10.00 बजे से 05.00 बजे तक आयोजित की जायेगी, जो कुल तीन घंटे की होगी। परीक्षा परीक्षार्थियो की सुविधानुसार ली जायेगी।
उन्होने बताया कि परीक्षा से परीक्षार्थी साक्षर होने का प्रमाण पत्र पा सकते है, प्रमाण पत्र से आगे की शिक्षा, जैसे-तीसरी, पांचवी, आठवीं कक्षाओ के बराबर की शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे, बुनियादी साक्षरता से आगे की शिक्षा जारी रखने की प्रेरणा मिलेगी, जीवन सुधारने के लिए व्यवसायिक एवं अन्य कौशल विकास के अवसर मिलेंगे, आत्मविश्वास और आत्म सम्मान जागेगा तथा परिवार और समाज में सम्मान बढेगा। साक्षरता परीक्षा में नाम दर्ज कराने के लिए अपने निकटतम परिषदीय विद्यालय से संपर्क करें।