शहीद स्मारक परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है लोग यहां आएं और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जिलाधिकारी महोदय ने किया उद्घाटन
प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों आदि का प्रचार प्रसार प्रदर्शनी में लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के पोस्टर के माध्यम से किया गया।
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, विकास कार्याें, उपलब्धियों की जानकारी जनसामान्य को कराई जा रही उपलब्ध
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, किसानों के साथ खड़ी है सरकार, गौवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के सपने साकार, स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटिया है देश की शान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित व्यक्ति के जीवन के समग्र आयामों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कराते हुए जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रचार साहित्य का वितरण किया गया तथा जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संदेश नामक पुस्तक भेट की गई।