पूरे भारत में हर साल 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस (Pensioners Day) मनाया जाता है। सन 1857 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में पेंशन प्रणाली लाई गई थी। ब्रिटिश सरकार की यह योजना ब्रिटेन की प्रचलित पेंशन प्रणाली के समान थी।
मुख्य कोषाधिकारी मेरठ लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि वित्त विभाग की विज्ञप्ति दिनांक 24 नवम्बर 2022 तथा दिनांक 24 जून 2015 में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे पेंशनर दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में किया जायेगा।