मेडिकल कॉलेज मेरठ के बायोकेमिस्ट्री विभाग की डॉ दिव्या शुक्ला ने अर्जित किया साइंटिफिक ओरल प्रजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार ।

Dr. Divya Shukla, Department of Biochemistry, Medical College, Meerut, won the first prize in Scientific Oral Presentation.

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दिल्ली में डायबिटीज पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। बायोकेमिस्ट्री विभाग की सीनियर रेसिडेंट डॉ दिव्या शुक्ला ने डाइबिटीज और इस रोग द्वारा कारित विभिन्न जटिलताओं पर साइंटिफिक व्याख्यान (ओरल प्रजेंटेशन) दिया। इस कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थाओं से आये हुए कई सीनियर व जूनियर डॉक्टरों ने डाइबिटीज पर अपने शोध पत्रों एवम व्याख्यान (प्रेजेंटेशन) के माध्यम से विचार व्यक्त किया।
निर्णायक मंडल ने डॉ दिव्या के प्रेजेंटेशन को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए उन्हें प्रथम पुरस्कार ने लिए नामित किया।

डॉक्टर दिव्या ने बताया कि वो डाइबिटीज पर गत 3 वर्षों से गहन शोध कार्य कर रही हैं। डाइबिटीज रोग से ग्रसित मरीज में डाईबेटिज के कारण होने वाले दूसरे रोगों एवम उनकी जटिलताओं एवम गम्भीरताओं पर शोध कार्य के परिणाम को कार्यशाला में प्रजेंट किया जिसपे देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों से आये हुए चिकित्सकों से विचार विमर्श हुआ। मेरे शोध कार्य मे बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ कीर्ति रस्तोगी, डॉ अरुण नागतिलक, डॉ नेहा, डॉ प्रदीप, डॉ विक्रांत आदि का बहुत सहयोग रहा।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ दिव्या शुक्ला एवम बायोकेमिस्ट्री विभाग को इस सफलता के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।

Please follow and like us:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *