वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेसवे, डेडीकेटेड फ्रीट कॉरीडोर परियोजना के लंबित कार्यों एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। गंगा एक्सप्रेसवे की बैठक में लैंड एंड यूटिलिटी स्टेटस के अंतर्गत बिजली कनेक्शन विवाद, टयूबवैल, हैण्ड पम्प, ट्रांसमिशन लाईन को हटवाने हेतु की गयी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
डेडीकेटेड फ्रीट कॉरीडोर परियोजना के लंबित कार्यों की बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा लंबित भुगतान तथा सरकारी भूमि के मुद्दे पर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने मवाना, सरधना तथा मेरठ में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील में जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम, लेखपाल, ग्राम सचिव, बीडीओ के साथ बैठक करें तथा मानक अनुरूप बचे हुये ग्रामों में पानी की टंकी के लिए जमीन को चिन्हित किया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, सभी एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।