शाह पीर का मकबरा- 16 वी शताब्दी मे बना था ये बिना गुंबद का मकबरा

shah peer ka maqbara

बिना छत वाला मकबरा  इस ईमारत में बारिश का पानी भी नहीं आता मेरठ में मौजूद है एक ऐसा मकबरा जिसकी छत नहीं है लेकिन कहा जाता है की बारिश का पानी उसके अंदर नहीं जाता , जी हाँ हम बात कर रहे है मेरठ में इंद्रा चौक पर स्थित शाहपीर के मकबरे की

यु तो मेरठ में कई ऐतिहासिक स्थल है जिनमे से एक है शाहपीर का मकबरा जिसे बेगम नूरजंहा ने 1626 ईसवी में तैयार करवाया था लेकिन किन्ही कारणों से ये मकबरा अधूरा ही रह गया  और इसके गुम्बद का निर्माण नहीं हो सका कहा जाता है की तेज बारिश में भी इस मकबरे में पानी नहीं आ पाता मकबरे के पास ही शाहपीर गेट मौजूद है यंहा पर ही शाहपीर का जन्म सन 1557 ईसवी में हुआ था कहते है की बेगम नूरजंहा अपने शौहर जंहागीर से बेहद परेशान थी उन्ही के सुधरने की मन्नत लेकर नूरजंहा मेरठ आयी थी इसका पूरा किस्सा सुनिए यंहा के मुतवल्ली अहमद अली से, 

Please follow and like us:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *