बिना छत वाला मकबरा इस ईमारत में बारिश का पानी भी नहीं आता मेरठ में मौजूद है एक ऐसा मकबरा जिसकी छत नहीं है लेकिन कहा जाता है की बारिश का पानी उसके अंदर नहीं जाता , जी हाँ हम बात कर रहे है मेरठ में इंद्रा चौक पर स्थित शाहपीर के मकबरे की
यु तो मेरठ में कई ऐतिहासिक स्थल है जिनमे से एक है शाहपीर का मकबरा जिसे बेगम नूरजंहा ने 1626 ईसवी में तैयार करवाया था लेकिन किन्ही कारणों से ये मकबरा अधूरा ही रह गया और इसके गुम्बद का निर्माण नहीं हो सका कहा जाता है की तेज बारिश में भी इस मकबरे में पानी नहीं आ पाता मकबरे के पास ही शाहपीर गेट मौजूद है यंहा पर ही शाहपीर का जन्म सन 1557 ईसवी में हुआ था कहते है की बेगम नूरजंहा अपने शौहर जंहागीर से बेहद परेशान थी उन्ही के सुधरने की मन्नत लेकर नूरजंहा मेरठ आयी थी इसका पूरा किस्सा सुनिए यंहा के मुतवल्ली अहमद अली से,