मेरठ में सदर बाजार में सिद्धपीठ मां काली मंदिर में वेस्ट यूपी से ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी लोग यहां नवरात्र में आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं।
इस मंदिर का इतिहास करीब 450 साल पुराना है कहते है पहले यहां शमशान हुआ करता था शमशान के बीच में ही बंगाल से आए काली के उपासक ने इस मंदिर की स्थापना की थी। तभी से यह बंगाली परिवार इस मंदिर की सेवा करता चला आ रहा है।